फरीदाबाद : पत्रकार के साथ हुई मारपीट के संबंध में के0 के0 राव पुलिस आयुक्त महोदय ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एसएचओ कोतवाली को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे।पत्रकार की पत्नी की शिकायत के आधार पर एसएचओ कोतवाली ने धारा 147, 149, 323, 354, 379 बी, 506 प्च्ब् व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा नंबर 397 दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ की गई थी।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात में प्रयोग स्काॅरपीयु गाड़ी की नम्बरों के आधार पर पहचान कर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।मुख्य आरोपी संजय उर्फ बिट्टु, देवेंद्र, बबलू निवासी संजय कॉलोनी को कल हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद गिरफतार कर लिया गया था। आरोपी सजंय एनआईटी थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मुकदमा में जमानत पर चल रहा था।