रोहतक। वीरवार को रोहतक में आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत के बॉर्डर पर युद्ध के हालात है। इस समय पूरा देश सेना और सरकार के साथ खड़ा है देश के बॉर्डर को मजबूत करने के लिए । हमारे सैनिक आये दिन बॉर्डर पर शहीद हो रहे है । हमारा एक जाबांज सैनिक अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में है । ये समय राजनीति करने का समय नहीं है । पुर देश हाई अलर्ट पर है। देश को सर्वोपरी मानते हुए दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पूर्ण राज्य मांग के लिए अनशन को रदद कर दिया व सभी विपक्ष की पार्टियों ने अपने कार्यक्रम रदद कर दिए है । लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल उठता है। जब देश के अंदर और सीमाओं युद्ध का माहोल है, जब मेरे देश का बॉर्डर मजबूत होना चाहिए तब भाजपा मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम पुरे देश में कर रही है, सैनिक शहीद होकर बलिदान दे रहे है । भाजपा को बूथ की पड़ी है । आज पूरा देश बोर्डर पर जाना चाहता है लेकिन भाजपा को बूथ पर जाना है।
इसी चर्चा में पार्टी के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने कहा कि आज पुरा देश अभिनन्दन मांग रहा है लेकिन भाजपा वोट मांगने पर लगी हुई है । हमारे देश का जवान सबसे मजबूत है जो दुश्मनों से बोर्डर पर देश की सुरक्षा के लिए दिन –रात लोहा ले रहा है न की जवानों पर राजनीती करने वाली भाजपा का बूथ ।
प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि जब भाजपा के नेता पूर्व मुख्यमंत्री येदुरप्पा कह रहे है इस युद्ध से भाजपा की सीटें बढेंगी तो शहीद के शवों के साथ सीटें बढ़ाने के लिए राजनीती की जा रही है। तो क्या इस समय देश का बॉर्डर मजबूत होना चाहिए या भाजपा का बूथ मजबूत होना चाहिए।
जयहिन्द ने सवाल करते हुए कहा कि क्या इस समय सरकार के लिए अभिनन्दन को लाना प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए ? शहीदों के शवों पर राजनीती करने वालों के ये देश माफ़ नहीं करेगा। जब सेना युद्ध की तैयारी कर रही है तब भाजपा चुनाव की तैयारी कर रही है ।