फरीदाबाद,10 अगस्त। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा ने बताया कि जिला फरीदाबाद के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे पदक विजेता खिलाड़ियों के तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता/प्रतिभागी खिलाड़ियों के पिछले एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार के आवेदन पत्र मांगे गए है।
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा ने बताया गया कि विगत 01अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2021तक किसी कारणवश अपना आवेदन समय से नही प्रस्तुत कर सके। उन्हें इस अवधि का नकद ईनाम प्राप्त करने के लिए अंतिम
अवसर प्रदान करते हुए अंतिम तिथि आगामी 25 अगस्त को सांय 5:00 बजे तक जमा करवा दें। इसके बाद कोई भी आवेदन पत्र जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय मे नही लिया जायेगा।