संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस न्यू जीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुए हमलों से स्तब्ध हैं। उनके प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह कहा। गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘गुटेरेस ने मस्जिदों और सभी धर्म स्थलों की पवित्रता का स्मरण करते हुए मुस्लिमों के इस पवित्र दिन पर सभी लोगों से शोक संतप्त मुस्लिम समुदाय के साथ एकजुटता दर्शाने का उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इस्लाम या मुस्लिमों से घृणा या भय को दूर करने और असहिष्णुता और हिंसक चरमपंथ के सभी रूपों को खत्म करने के लिए वैश्विक रूप से साथ मिलकर काम करने की तात्कालिक जरूरत पर बल दिया।’
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पीड़ितों के परिवारों न्यूजीलैंड की सरकार और लोगों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की। क्राइस्टचर्च में शुक्रवार को बंदूकधारियोंद्वारा दो अलग-अलग मस्जिदों में किए गए हमलों में 49 लोग मारे गए और 48 अन्य घायल हो गए।
गौरतलब है कि पहला हमला अल नूर मस्जिद में हुआ था जबकि दूसरा हमला क्राइस्टचर्च के उपनगरीय इलाके लिनवुड में हुआ था। अल नूर मस्जिद में गोलीबारी के वक्त बांग्लादेश की क्रिकेट टीम मस्जिद में मौजूद थी, लेकिन वह सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रही।
ऑर्डर्न ने कहा कि क्राइस्टचर्च में हुआ घटनाक्रम ‘हिंसा की असाधारण करतूत’ को दर्शाता है। उन्होंने स्वीकार किया कि पीड़ितों में कई प्रवासी और शरणार्थी हो सकते हैं। मृतकों के अलावा 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि इसे अब केवल आतंकवादी हमला ही करार दिया जा सकता है। हम जितना जानते हैं, ऐसा लगता है कि यह पूर्व नियोजित था।’ उन्होंने कहा, ‘संदिग्ध वाहनों से जुड़े दो विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए हैं और उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है।’