फरीदाबाद: युवा राजपूताना संगठन(रजि.) के तत्वावधान में सेक्टर 21बी फरीदाबाद स्थित जीवा इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में संगठन की बार्षिक समीक्षा बैठक की गयी जिसमे क्षत्रिय समाज से जुड़े अहम मुद्दों पर चिंतन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राजपूत समाज से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम में राजपूत समाज के अनेक बुद्धिजीवियों और गणमान्य व्यक्तियों सहित अनेक समाजसेवियों ने भाग लिया और समाज के हितों की रक्षा और समाज की राजनीति में भागीदारी हेतू समाज की सभी संस्थाओं को लेकर जिला फरीदाबाद और पलवल में राजपूत महासंघ बनाए जाने पर विचार किया। इस बैठक की अध्यक्षता समाज के वृद्धोवय चिंतक,साहित्यकार एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सतपाल सिंह चौहान ‘भारत’ द्वारा की गई। इस बैठक में संगठन ने अपने संरक्षक मण्डल और सलाहकर मण्डल का विस्तार करते हुए सतपाल सिंह चौहान, ऋषिपाल चौहान, रविंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, कमल सिंह तंवर, सुनील राणा, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बोबी रावत, कुँवर बालू सिंह एडवोकेट, बीरेंद्र गौड़ को संरक्षक मण्डल और जयप्रकाश भाटी एडवोकेट, सतीश चौहान, रविंदर सिंह भाटी को सलाहकर मण्डल जोड़ा गया। संगठन भविष्य में संरक्षक और सलाहकर मंडल की देख रेख में ही कार्य करेगा। इस अवसर पर पलवल क्षत्रिय समन्वय समिति के अध्यक्ष हरेंद्र पाल सिंह राणा, संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष अनिल गौड़, वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक भाटी, उपाध्यक्ष गौरव भाटी, महासचिव संजीव चौहान, प्रवक्ता खेमी ठाकुर,मीडिया प्रभारी योगेश चौहान संगठन सचिव विनोद राजपूत,कार्यालय प्रभारी धर्मेंद्र राजपूत सहित संगठन के समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे।