फरीदाबाद : डी. ए. वी. शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद ने एम.डी.यू रोहतक 10,11,12 नवंबर 2018 तक चले महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक के वार्षिक इंटरजोनल युवा महोत्सव में लगातर पांचवीं बार ओवरऑल चैम्यिनशिप ट्राफी जीतकर एक नया उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित किया है। कॉलेज के प्रतिभागियों ने 10 प्रथम पुरस्कार, 06 द्वितीय तथा 03 तृतीय पुरस्कार प्राप्त करके अंकतालिका में सर्वोच्च स्थान पर रहे तथा कॉलेज को गौरवान्वित किया।
विजेता छात्र छात्राओं को एम.डी.यू के उप कुलपति, विजेन्द्र कुमार पुनिया तथा डायरेक्टर यूथ वेलफेयर जगवीर राठी तथा अन्य गणमान्य लोगों द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये।
कॉलेज की छात्रा साक्षी ने हिन्दी एकल नाटक प्रतियोगिता में सर्वोच्च अभेनेत्री का खिताब जीता। कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी ने कॉलेज के डीन इमा मुकेष बंसल, इंचार्ज इमा डा. सुनीति आहूजा को तथा डिप्टी डीन रवि कुमार को और उनकी सारी टीम प्रतिभागियों एवं उनके साथ जुड़े शिक्षकों को बधाई दी तथा उनकी मेहनत तथा प्रयासों की सराहना की।