अनस ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा

0
481

 

नई दिल्ली : केरला ब्लास्टर्स और भारत के सेंटर बैक अनस इदाथोदिका ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। गोल डॉट कॉम के मुताबिक, 31 साल के अनस ने सोशल मीडिया के जरिए अपना फैसला जगजाहिर किया। अनस ने इंस्टाग्राम पर जारी अपने संदेश में कहा कि वह युवाओं को मौका देना चाहते हैं और इसी कारण यह फैसला ले रहे हैं।
अनस ने अपने मेसेज में कहा, ‘भारी मन से मैं अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले रहा हूं। मेरे लिए यह काफी कठिन फैसला है। मैं कुछ और साल खेलना चाहता था लेकिन अब युवाओं को मौका देने के लिए यह मेरे लिए संन्यास का सबसे माकूल वक्त है।

राष्ट्रीय टीम में आने के लिए मुझे 11 साल तक इंतजार करना पड़ा और यह मेरे करियर का सबसे महान पल था। हालांकि मेरा सफर छोटा था लेकिन इस दौरान मैंने टीम के लिए अपना 100 फीसदी देने का प्रयास किया।’अनस संयुक्त अरब अमीरात में जारी एएफसी एशियन कप में खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारतीय टीम ग्रुप स्तर से ही बाहर हो गई। केरल में फुटबॉल का गढ़ कहे जाने वाले मल्लापुरम में जन्में अनस ने भारत के लिए कुल 19 मैच खेले। अनस ने सभी मैच स्टीफन कॉन्स्टेनटाइन की देखरेख में खेले। कोच ने भी भारत की असमय हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

अनस ने भारतीय टीम में संदेश झिंगन के साथ डिफेंस में शानदार जोड़ी बनाई और जल्द ही कॉन्स्टेनटाइन की पहली पसंद बन गए। अनस अपने पूरे करियर के दौरान चोट से परेशान रहे। अनस ने हालांकि कहा कि वह क्लब फुटबॉल खेलते रहेंगे क्योंकि इस खेल से उन्हें असीम प्यार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here