चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी एफ आई आर दर्ज तथा विभागीय कार्रवाई भी होगी- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त।

0
286

फरीदाबाद जिला में पड़ने वाले सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों में से जो गैरहाजिर रहे हैं, उनके खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार ने चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को एक अंतिम मौका देते हुए उन्हें 20 अक्टूबर रविवार को अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होने के आदेश दिए हैं । उन्होंने कहा है कि रविवार को भी जो अधिकारी अथवा कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर अपने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास रिपोर्ट नहीं करेंगे, उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत पुलिस में एफआईआर दर्ज कार्यवाही जाएगी। इसके अलावा, ऐसे अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की अनुशंसा भी उनके संबंधित विभाग को की जाएगी। उपायुक्त ने चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के मामले को गंभीरता से लिया है और गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए रविवार को अपनी ड्यूटी पर हाजिर होने का अंतिम मौका दिया है।
ध्यान रहे कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की विभिन्न धाराओं में चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए सजा का प्रावधान भी है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिला में पड़ने वाले सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 6000 अधिकारियों व कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें से लगभग 200 कर्मचारी गैरहाजिर रहे हैं। रविवार 20 अक्टूबर को चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की तीसरी व अंतिम रिहर्सल है जिसमें उन्हें मतदान के लिए चुनाव सामग्री वितरित की जाएगी। उपायुक्त द्वारा गैरहाजिर रहे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को रविवार को अपनी ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के सख्त आदेश दिए गए हैं और साथ में चेतावनी दी गई है कि ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here