महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के लिए आवंटित की गई सीटें

0
199

पलवल । उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के लिए विशेष रूप से दो केंद्रीय पूल एमबीबीएस सीटें आवंटित की हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) के अवार्डी तथा पहले जो राष्ट्रीय बाल पुरस्कार था, के अवार्डी मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश अनुसार एमबीबीएस सीटों पर दाखिले के लिए नामांकन के लिए पात्र होंगे। आवेदनकर्ता अपना आवेदन ईमेल आईडी support.nca@gov.in के माध्यम से भेज सकते है। आवेदन पत्र प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र की तिथि, पते का प्रमाण, आधार कार्ड, एनईईटी के स्कोर कार्ड की आदि प्रतियों के साथ होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 011-23388506 पर संपर्क किया जा सकता है। शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2020 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here