न्यू यॉर्क: मशहूर ऑटो कंपनी टेस्ला के चेयरमैन एलन मस्क को गुरुवार को बड़ा झटका लगा। न्यू यॉर्क शेयर बाजार के खुलने के 2 मिनट के भीतर ही टेस्ला के शेयर 11 फीसदी तक गिर गए। इससे मस्क की संपत्ति करीब 1.1 अरब डॉलर कम हो गई।
इस महागिरावट के बाद मस्क का नेटवर्थ 22.3 अरब डॉलर है।इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली मशहूर कंपनी ने मार्च में सप्ताह तिमाही में गाड़ियों की डिलिवरी में रेकॉर्ड गिरावट की रिपोर्ट दी थी। इस अवधि में कंपनी ने 63 हजार गाड़ियों की डिलिवरी की, जबकि पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी ने 90,966 कारें बेची थीं।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क का करीब 10 अरब डॉलर टेस्ला और 13 अरब डॉलर रॉकेट बिजनस स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नॉलजीज कॉर्प में लगा हुआ है।