अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नेहरू कॉलेज इकाई ने स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर प्रीता कौशिक ने अपने ओजस्वी वचनों से छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया, अपने वक्तव्य के दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के वचनों को दोहराते हुए कहा कि “हमें तब तक नहीं रुकना चाहिए जब तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाती है”। स्वामी विवेकानंद ने भी यही बात वर्षों पहले कही थी कि “उठो जागो और चलो और तब तक चलो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए”।इस मौके छात्र नेता आदित्य मौर्य ने कॉलेज प्राचार्य डॉ पिता कौशिक एवम अन्य अध्यापक गणों का स्वागत किया वह अपने विचारों को साझा किया। इस अवसर पर संगीत कला विभाग के डॉक्टर भूपेंद्र मल्होत्रा, एनएसएस इंचार्ज डॉ राकेश पाठक, श्रीमान ओपी रावत सर एवं अन्य गणमान्य अध्यापक गण भी उपस्थित रहे। छात्र संघ अध्यक्ष कंचन डागर,सचिव गौतम वत्स, सह सचिव ज्योति पाल , आदित्य विश्वआत्मा, कृशन, रवि पांडे राहुल भारद्वाज, विनीत, अमित आदि कार्यकर्ताओं ने मिलकर यह आयेजन करने में सहयोग किया।