एडवोकेट राजेश खटाना बने युवा कांग्रेस लीगल सैल के नेशनल कॉर्डिनेटर

0
236

फरीदाबाद। अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष निवास बी.वी., कृष्णा व यश चौधरी ने हरियाणा के युवा कांग्रेसी नेता राजेश खटाना को युवा कांग्रेस लीगल सैल का नेशनल कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर राजेश खटाना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष निवास, बी.वी. कृष्णा व यश चौधरी तथा सांसद दीपेंद्र हुड्डा व युवा जिलाध्यक्ष तरुण तेवतिया का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें सौंपी है, उस पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे और पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे। उल्लेखनीय एडवोकेट राजेश खटाना इससे पूर्व भी युवा कांग्रेस में प्रदेश के लीगल सैल इंचार्ज और प्रदेश सचिव जैसे पदों भी कार्य कर चुके है, इसलिए पार्टी ने उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी है।युवा कांग्रेस लीगल सैल के नेशनल कार्डिनेटर नियुक्त होने पर एडवोकेट राजेश खटाना राष्ट्रीय अध्यक्ष निवास बीवी को बुक्के देकर आभार व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here