फरीदाबाद: बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष वकील एल एन पाराशर शहर के काले कारोबारियों को चुन चुन कर जेल भिजवा रहे हैं। हाल में पत्थर खनन माफिया जेल गया जिसके बाद रिलायंस का टोलकर्मी अवैध वसूली के आरोप में जेल में है और अब फरीदाबाद के जवां गांव में अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने वाले दो लोग नीमका जेल पहुँच गए। आप को बता दें कि लगभग एक हफ्ते पहले वकील पाराशर ने जवां गांव का दौरा किया था और अवैध मिट्टी खनन का खुलासा किया था। इसके बाद खनन विभाग ने उन पर एफआईआर दर्ज करवाया और आज उस मामले में दो लोगों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वकील पाराशर इलाका मजिस्ट्रेट साक्षी सैनी के कोर्ट में पहुंचे और उन दोनों आरोपियों को जेल भिजवा दिया। वकील पाराशर ने कहा कि फरीदाबाद में हाल में सबसे ज्यादा प्रदूषण था और हमने सोंचा कि ऐसा क्यू हो रहा है। हमें जवां गांव के लोगों ने बताया कि यहाँ दिन भर धुल उड़ती रहती है। सांस लेना मुश्किल है और ऐसा मिट्टी खनन की वजह से हो रहा है और मिट्टी खनन करने वाले ही फरीदाबाद को प्रदूषित कर रहे हैं। इसके बाद जवां गांव का दौरा किया और मौके पर एक जेसीबी से मिट्टी खनन हो रहा है। उसका वीडियो मीडिया को दिया गया और फिर उन पर मामला दर्ज हुआ और आज दो आरोपी जेल पहुँच गए। उनकी जमानत खारिज हो गई। वकील पाराशर ने कहा कि अब उनकी नजर नगर निगम पर है और नगर निगम के भरष्ट और लापरवाह अधिकारी भी जल्द नीमका जायेंगे क्यू कि फरीदाबाद में प्रदूषण के वो भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि कई तहसीलदार भी उनकी निगाह पर हैं और पैसे लेकर रजिस्ट्री कर रहे हैं। उनका नंबर भी जल्द आएगा।
Latest article
फरीदाबाद में शुक्रवार को कोविड-19 के 21 मामले पॉजिटिव आए
- अच्छी बात यह है कि 34 मामले ठीक भी हुए
- कोरोना को मात देने के लिए सावधानी बरते: उपायुक्त जितेंद्र यादव
फरीदाबाद, 04 मार्च। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया...
आगामी चुनावों के मद्देनजर बूथों पर बिजली, पानी, रैंप सहित तमाम सुविधा पूरी हो...
- कहा भारत निर्वाचन आयोग की सभी शर्त पूरी करें
फरीदाबाद, 04 मार्च। हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि आगामी नगर निगम के पार्षदों तथा...
भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से प्रभावित हो थामा आप का दामन;-डा सुशील...
- आम आदमी पार्टी का परिवार रात-दिन बढता जा रहा है;डा सुशील गुप्ता, सांसद, राज्यसभा,सहप्रभारी हरियाणा आप। -भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से...