‘कला ग्राम- सोसायटी फार आर्ट एजुकेशन इन गुरूग्राम‘ नामक एक नई पहल की जा रही शुरु

0
346

गुरूग्राम। जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा प्रदेश की संस्कृति व कला को मंच प्रदान करते हुए ‘कला ग्राम- सोसायटी फार आर्ट एजुकेशन इन गुरूग्राम‘ नामक एक नई पहल शुरू की जा रही है। इस पहल के तहत जिलावासियों को सांस्कृतिक विधाओं से रूबरू करवाते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इस नई पहल की शुरूआत को लेकर आज उपायुक्त अमित खत्री की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में संबंधित विभागों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिला में लोगों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक ऐसा मंच मिले जहां वे हरियाणा प्रदेश की संस्कृति व कला को प्रदर्शित कर सकें। इस पहल से आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी स्वाति को इस पहल के लिए एक्टिविटी कलैण्डर बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में ‘यूथ फार अर्थ‘ इवेंट का भी आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में इस पहल के महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी इस इवेंट के साथ जोड़कर काम करें।
उन्होंने बताया कि इस पहल के दो मुख्य बिंदु होंगे, जिनमें से पहला बिंदु संगीत, नृत्य , आर्ट एंड क्राफट तथा थिएटर से संबंधित है जबकि दूसरे बिंदु में कान्सर्ट, फैस्ट तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए लोगों को मंच प्रदान करना तथा इनमें कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की इस पहल को सफल बनाने के लिए कारपोरेट सोशल रिस्पांस्बिलिटी के तहत भी आईआईएचएस नामक कंपनी द्वारा सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पहल के माध्यम से लोगों को कला से सीधे जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आज आयोजित बैठक में इस पहल को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए। उन्होंने कहा कि अच्छे सुझावों का जिला प्रशासन सम्मान करता है और इन्हें अवश्य शामिल किया जाएगा।‘कला ग्राम- सोसायटी फार आर्ट एजुकेशन इन गुरूग्राम‘ की गवर्निंग बाॅडी के चेयरमैन उपायुक्त अमित खत्री होंगे, जबकि सैके्रटरी नगराधीश को बनाया गया है। इस कमेटी के अन्य सदस्यों में नगर निगम गुरूग्राम, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला रैडक्रास सोसायटी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के अधिकारी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here