पाकिस्तान में अचानक आई बाढ़ में 6 की मौत, 23 घायल

0
404

 

पेशावर : उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश और अचानक आई बाढ़ में 6 लोगों की मौत हो गयी और 23 लोग घायल हो गए। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के एक प्रवक्ता ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दिखान, करक, चारसाड्डा और स्वात जिलों में 4 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए और 11 घर क्षतिग्रस्त हो गए। पेशावर में पिछले 24 घंटे में 28 मिलीमीटर बारिश हुई। पीडीएमए ने प्रांत में सभी जिला प्रशासनों को मौसम के बारे में अलर्ट जारी किया है। फाटा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एफडीएमए) के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान और बाजोर जिले में मूसलाधार बारिश में दो बच्चों की मौत हो गई और 8 महिलाओं सहित 12 लोग घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here