ग्रीस में 5.3 तीव्रता का भूकंप ,झटके से हिला राजधानी एथेंस

0
486

एथेंस : मध्य ग्रीस में शनिवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप का झटका आया। भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। नैशनल ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि भूकंप का केंद्र ग्रीस की राजधानी से करीब 200 किलोमीटर दूर कोरिंथ खाड़ी में था।

ग्रीस की भूकंप योजना एवं सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख एफ्थीमियोस ने बताया, ‘अन्य इलाके के साथ एथेंस में भी भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए।’ उन्होंने बताया, ‘हालात नियंत्रण में हैं और हम इसकी निगरानी कर रहे हैं। कोरिंथ खाड़ी में कई फॉल्ट लाइंस (भ्रंश रेखाएं) हैं।’

ग्रीस कई बड़ी फॉल्ट लाइनों पर पड़ता है और वहां बराबर भूकंप आते रहते हैं। भूपटल की भौगोलिक प्लेटें जब दबाव या तनाव के कारण संतुलन की अवस्था में नहीं रहतीं और प्लेटों में खिंचाव अधिक बढ़ जाता है, तब शिलाएं दरकने या टूटने लगती हैं।

एक ओर की शिलाएं दूसरी ओर की शिलाओं की अपेक्षा नीचे या ऊपर चली जाती हैं। इसे ही भ्रंश रेखाएं (फॉल्ट लाइंस) कहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here