संपत्तियों का ब्योरा न सौंपने पर पाक मंत्री फवाद चौधरी समेत 332 सांसदों और विधायक निलंबित

0
440

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी समेत 332 सांसदों और विधायकों को उनकी संपत्तियों का ब्योरा चुनाव आयोग को नहीं जमा करने के कारण निलंबित कर दिया गया। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने 332 सदस्यों की सदस्यता निलंबित करते हुए कहा कि 1174 सांसदों, विधायकों में से 839 ने ही अपनी संपत्तियों का ब्योरा दिया है।

निलंबित किए गए सदस्यों में नैशनल असेंबली के 72, सीनेट के 20, पंजाब विधानसभा के 115, सिंध विधानसभा के 52, खैबर पख्तूनख्वा के 54 और बलूचिस्तान असैंबली के 19 सदस्य शामिल हैं। खबर के अनुसार इनमें देश के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री आमिर कियानी भी शामिल हैं।

निलंबित सदस्य संसदीय कामकाज में भाग नहीं ले सकेंगे। आयोग ने अधिसूचना जारी की है कि जब तक ये सदस्य अपनी संपत्तियों और देनदारी का ब्योरा जमा नहीं करते, तब तक निलंबित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here