21 किलोमीटर की नाईट मैराथन में युवाओं ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

0
432

फरीदाबाद। भारत के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शुमार हो चुके फरीदाबाद को प्रदूषण मुक्त करने के लिए ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 में पहली बार नाईट में मैराथन का आयोजन किया गया। शनिवार रात को आयोजित करीब 21 किलोमीटर की लंबी मैराथन दौड़ में शहर के युवाओं ने बढ़चढक़र हिस्सा लेकर लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में वरिष्ठ बसपा नेता मनधीर सिंह मान, कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, लखन सिंगला ने झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की और मैराथन में भाग लेने वाले लोगों की हौंसला अफजाई की। इस मौके पर मनधीर मान ने कहा कि शहर का बढ़ता प्रदूषण एक गंभीर समस्या है क्योंकि अगर मनुष्य को शुद्ध हवा ही नहीं मिलेगी तो वह कैसे स्वस्थ्य रह पाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की हवा को शुद्ध रखने का काम सरकार के साथ-साथ हर शहरवासी का भी बनता है, वह भी अगर छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दे तो पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकता है। मान ने कहा कि अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर और लोगों को इसके लिए प्रेरित करके हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ बना सके। वहीं अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने संबोधन में पर्यावरण के प्रति लोगों को सजग रहकर इसे शुद्ध बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा महिला प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य अनीता शर्मा, भाजपा नेता जैजू ठाकुर, बिजेंद्र शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि ग्रेटर फरीदाबाद में गगनचुंबी इमारत तो बन चुकी हैं लेकिन इन में रहने वाले लोग प्रदूषित हवा से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं । भारत के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल हो चुके फरीदाबाद में पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना एक चुनौती बन गई है। इसके लिए अब लोग सामने आकर जागरुक करने का काम कर रहे हैं। एक तरफ जहां 21, 10 और 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ करवा कर फरीदाबाद को युवाओं ने स्वच्छ फरीदाबाद, स्वस्थ फरीदाबाद बनाने का संदेश दिया तो वही मंच से राजनीतिक लोगों ने भी फरीदाबाद की जनता को कम से कम प्रदूषण फैलाने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here