पलवल, 17 मई। पलवल जिला में जारी वर्तमान खरीद सीजन के दौरान मंडी व अतिरिक्त खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद सुचारू ढंग से की जा रही है। कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए आवश्यक इंतजामों व सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए जिला के सभी फसल खरीद केंद्रों पर अब तक 17081 किसानों से दो लाख 24 हजार 176 मीट्रिक टन गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जा चुकी है। साथ ही किसानों व आढ़तियों को होने वाले भुगतान की निरंतर समीक्षा भी की जा रही है ताकि किसानों को फसल का मूल्य समय पर प्राप्त होने में असुविधा न हो।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में पलवल व हथीन में सरसों की खरीद के लिए केंद्र बनाए गए थे। इन खरीद केंद्रों के माध्यम से जिला के 1311 किसानों की 3141 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। वहीं गेहूं के लिए भी मुख्य खरीद केंद्रों के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस की पालना करने के लिए अतिरिक्त खरीद केंद्र भी बनाए गए थे। इन खरीद केंद्रों पर 20 अप्रैल से खरीद जारी है और रविवार को छोडक़र सप्ताह के अन्य दिनों में निरंतर मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को उपज की बिक्री के लिए मैसेज भेजे गए। जिसके चलते जिला में शनिवार तक 17081 किसानों से 224176 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। जबकि किसानों को भुगतान आवश्यक प्रक्रिया के अनुसार निरंतर जारी है।
उन्होंने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज की खरीद के लिए सरकार द्वारा चार एजेंसी क्रमश: हैफेड, हरियाणा वेयरहाऊस कार्पोरेशन, खाद्य एवं नागरिक आपूॢत विभाग हरियाणा तथा भारतीय खाद्य निगम निर्धारित की गई थी। सभी एजेंसियां खरीद केंद्रों पर नियमित रूप से किसानों की उपज की खरीद व केंद्र से गोदाम तक उठान का कार्य सुचारू ढंग से कर रही है। साथ ही किसानों व आढ़तियों को होने वाले भुगतान की दैनिक आधार पर रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है। सभी चार एजेंसियां अपने शेड्यूल के अनुसार जिला में आढ़तियों व किसानों को 155.60 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान कर चुकी है। यह राशि एक निर्धारित प्रक्रिया से होकर गुजरती है जिसके चलते मंडी के शेड्यूल के अनुसार किसानों को भुगतान भी हो रहा है। जिन किसानों को अभी तक अपनी उपज का मूल्य नहीं मिला है उनको भी शेड्यूल के अनुसार फसल का समर्थन मूल्य निर्धारित समय पर मिलेगा।
पलवल जिला में एजेंसीवार खरीद की स्थिति
एजेंसी खरीद किसान भुगतान
हैफेड 82548 6319 55 करोड़
एचडब्ल्यूसी 59426 4368 50 करोड़
खाद्य एवं आपूॢत विभाग 35936 2544 25.52 करोड़
एफसीआई 46266 3850 25.08 करोड़
कुल 224176 एमटी 17081 155.60 करोड़ रुपए
(खाद्य एवं नागरिक आपूॢत विभाग ने खरीद व किसानों की संख्या शनिवार तक उपलब्ध कराई है जबकि सभी एजेंसियों के भुगतान की राशि शनिवार के स्थान पर निर्धारित शेड्यूल के अनुसार है।)