मनीला : फिलीपींस के मिंडानो शहर के कैथेड्रल में हुए बम धमाकों में अब तक 19 लोग मारे जा चुके हैं। रविवार को मास प्रेयर के लिए लोग कैथड्रेल में जुटते हैं और ऐसे वक्त में दो धमाकों से अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन का कहना है कि फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
फिलहाल घायलों का उपचार चल रहा है।प्रशासन का कहना है कि पहला बम कैथड्रेल के अंदर फटा और जब तक बाहर के लोग कुछ समझ पाते दूसरा धमाका भी गेट के पास हो गया। रविवार को मास प्रेयर के कारण आम दिनों की तुलना में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।
पुलिस का कहना है कि अब तक मिली सूचना में 10 नागरिकों के साथ 5 पुलिसकर्मियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। घायलों की संख्या 48 बताई जा रही है। जांच टीम हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलपींस के इस हिस्से में पूर्व में हुए धमाके, अपहरण और अन्य आपराधिक वारदात की जिम्मेदारी अबू सैयफ आतंकी संगठन ले चुका है।