पाकिस्तान में18 अंतरराष्ट्रीय एनजीओ ने किया संचालन बंद

0
403

 

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार द्वारा अपनी नीतियां सख्त बनाए रखने के फलस्वरुप निष्कासन के आदेश मिलने के हफ्तों बाद 18 अंतरराष्ट्रीय एनजीओ ने अपना संचालन बंद कर दिया। गृह मंत्रालय से औपचारिक नोटिस मिलने के 60 दिनों बाद एनजीओ का कामकाज बंद हुआ है।

मंत्रालय ने उन्हें अपना संचालन बंद करने और 30 नवंबर तक देश से चले जाने को कहा था। वर्ल्ड विजन के क्षेत्रीय निदेशक बेंग योह ने कहा, ‘टीम के लिए यह बेहद दुखद दिन है। उन्हें अपने सहयोगियों और उन बच्चों को अलविदा कहना पड़ा जिनकी वे मदद कर रहे थे।’

इन एनजीओ का निष्कासन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों का इन एनजीओ पर सालों से बढ़ते अविश्वास के कारण हुआ है। दरअसल इस संदर्भ में साजिश की बात होना और विदेशियों पर जासूसी के आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here