बासेल :दिग्गज टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर हाथ की चोट से जूझ रहे हैं लेकिन यह समस्या ज्यादा गंभीर नहीं हैं। 20 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर चुके स्विट्जरलैंड के फेडरर ने साथ ही बताया कि उनके हाथ में पिछले 3 महीने से दर्द की समस्या है।
37 वर्षीय स्विस प्लेयर फेडरर ने कहा, ‘ग्रासकोर्ट सत्र की शुरुआत के साथ ही मेरे हाथ में चोट लग गई थी। मुझे लगा नहीं था कि यह इतनी गंभीर होगी। पिछले तीन महीने से मैं दर्द झेल रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘यह कोई बहाना नहीं है । मैं इसे ज्यादा तूल नहीं देना चाहता। कई बार मैच के पहले 10 मिनट वार्मअप के दौरान दर्द होता था लेकिन अब मैं इसके बारे में नहीं सोचता।’