फरीदाबाद – आम आदमी पार्टी के बडखल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भडाना ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी का सूपडा साफ होने वाला है और नवीन जयहिन्द के नेतृत्व में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। धर्मबीर भडाना ने
एन.एच.3 स्थित पार्टी कार्यालय पर भाजपा छोडकर पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं के स्वागत समारोह के दौरान कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का टूट का सिलसिला जारी है और लोग पूरी तरह से पार्टी की नीतियां से तंग आ चुके हैं।
भडाना ने इस अवसर पर आगामी 2 दिसम्बर को तिगांव में होने वाली रैली के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी और कहा कि पार्टी संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में होने वाली रैली एतिहासिक होगी। अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली और उनकेव्यक्तित्व को लेकर लोगों में क्रेज है, जिसके चलते लाखों की संख्या में
लोग रैली में शामिल हांगे।
धर्मबीर भडाना ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन जो स्थानीय नेताओं के आदेश पर पोस्टर फाडने का काम कर रहा है और बडखल विधायिका सीमा त्रिखा के दबाव में आकर झूठे मुकद्दमे दर्ज
कर रहा है, उससे साफ जाहिर होता है कि आप कार्यकर्ताओं की सक्रियता से उनमें घबराहट हो गई है। मगर प्रदेश की जनता सब जानती है और आगामी चुनावां में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। धर्मबीर भडाना ने कहा कि आज प्रदेश की बहन-बेटियां असुरक्षित हैं, जगह-जगह रेप, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं और मुख्यमंत्री का शर्मनाक बयान यह दिखाता है कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का नारा देने वाली सरकार किस प्रकार महिलाओं का उपहास उडा
रही है। अपनी कमियां को छिपाने के लिए वो किस प्रकार से शर्मनाक बयान दे रहे हैं, अशोभनीय है। इस मौके पर भाजपा छोड आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अरुण जैन, सतेन्द्र शर्मा आदि ने कहा कि भाजपा में उनको मान-सम्मान नहीं मिला। भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की बात करने वाली सरकार के नुमाइंदे स्वयं भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। इसलिए उन्हांने एक ऐसी स्वच्छ छवि की पार्टी को चुना है, जिसकी छवि बेदाग है और जिसके मुखिया अरविद केजरीवाल ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति हैं। इस मौके पर राजूदीन, सुनील ग्रोवर, कुलदीप चावला, डी एस चावला, कादिर मलिक, विजय गुर्जर, विजयमहिपाल भडाना, रवि मिश्रा, उदय चौधरी, अमित शर्मा, राजेश कुमार, राजन
गौतम, जगत बंधु जांगडा, सोनू, सतेन्द्र शर्मा, सागर दुआ, निरंकार सिंह,राजेश उर्फ राजू, हर्ष बत्रा, विशाल गौतम एवं बिजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित
थे।