हरियाणा के दिग्गज नेता राकेश भड़ाना को सौंपी मध्य प्रदेश चुनावों में अहम जिम्मेदारी|

0
1036

 

फरीदाबाद : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ओबीसी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश भड़ाना को मध्य प्रदेश चुनावों में जिला सागर के देवरी विधानसभा का इंचार्ज बनाया गया है। हरियाणा प्रदेश प्रभारी कमलनाथ ने उनको अहम जिम्मेदारी देते हुए उन पर भरोसा जताया है। हरियाणा से केवल मात्र राकेश भड़ाना एक ऐसे दिग्गज नेता हैं, जिनको मध्य प्रदेश चुनावों में जिम्मेदारी सौंपी गई है। राकेश भड़ाना ने अपनी नियुक्ति के साथ ही मध्य प्रदेश का रुख किया और कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी। भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है और आने वाला समय कांग्रेस का है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने उनको दी है और जो विश्वास जताया है, वह पूर्ण प्रयास करेंगे कि देवरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में अपनी भूमिका अदा कर सें। भड़ाना ने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में सभी राज्यों में कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी और इसके बाद लोकसभा चुनावों में भाजपा को धूल चटाएंगे। क्योंकि मोदी की जादूगरी और कलाकारी खतम हो चुकी है और जनता जान चुकी है कि झूठ ज्यादा समय नहीं चलता। उन्होंने प्रभारी कमलनाथ का धन्यवाद व्यक्त किया कि उन्होंने हरियाणा में उन पर भरोसा जताया और उनको मध्यप्रदेश चुनावों में जिम्मेदारीर सौंपी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here