सीरीज रद्द होने के बाद अपने देश रवाना हुई दक्षिण अफ्रीका की टीम

0
336

नई दिल्ली ,प्रीती झा

भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज रद्द होने के बाद कल से कोलकाता में फंसी हुई दक्षिण अफ्रीका की टीम आज सुबह अपने देश के लिए रवाना हो चुकी है… वनडे सीरीज रद्द होने के बाद स्वदेश लौट रही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम सोमवार को यहां एक होटल में रुकी थी… दक्षिण अफ्रीकी टीम ने लखनऊ से कोलकाता के रास्ते जाना चुना था क्योंकि कोलकाता में अभी तक एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है…बता दें की इससे पहले बंगाल क्रिकेट संघ  के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका की टीम कल कोलकाता पहुंच चुकी है और फिर मंगलवार को स्वदेश के लिए रवाना होगी…. उन्होंने कहा था कि बीसीसीआई एयरपोर्ट के पास ही उनके रहने की इंतजार कर रही है…. जहां उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री से भी बातचीत की थी…कोरोना का डर अब आईपीएल पर भी आ चुका है जहां टूर्नामेंट को रद्द कर 29 मार्च से 15 अप्रैल कर दिया गया है… आईपीएल पर कोरोना वायरस के संकट को लेकर बीसीसीआई ने मुंबई में गवर्निंग काउंसिल और सभी 8 फ्रेंचाइजियों की संयुक्त बैठक बुलाई थी… बैठक के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि अगर हालात सुधरते हैं तो आईपीएल का 13वां सीजन छोटा होगा…लेकिन अब इतने दिनों की देरी और गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में कुछ भी फाइनल न होने के कारण अब पूरे सीजन पर ही तलवार लटक रही है… ऐसे में आईपीएल सीजन 13 को पूरी तरह से रद्द किया जा सकता है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here