पलवल, 13 सितंबर। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय पलवल की सिनेमा यूनिट गांव-गांव में जाकर सरकार की विकासकारी नीतियों का प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाकर प्रचार व प्रसार कर रही है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेंद्र बजाड ने बताया कि कार्यालय की सिनेमा यूनिट द्वारा गांव बामनीखेडा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, औरंगाबाद के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव करमन, भुलवाना व धौलागढ़ में हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों जैसे बेटी बचाओ बेटी पढाओ, कन्या भु्रण हत्या, फसल अवशेष न जलाने बारे संदेश पर आधारित डोक्यूमेंट्री फिल्म व ज्ञानवर्धक वीडियो दिखाए जा रहे हैं। उक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने में गांव के पंच-सरपंच, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, सिनेमा ऑपरेटर रामरूप व राकेश कुमार का भरपूर सहयोग रहा। श्री बजाड ने बताया कि हरियाणा सरकार की इस नई मुहिम का लोगों ने बहुत सराहा।
