फरीदाबाद|सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के चेयरमैन और समाजसेवी विनोद गिरी ने सेक्टर 21 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर संजय कुमार से मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ से स्वागत किया इस दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उद्योगपति मौजूद थे। समाजसेवी गिरी ने कहा कि संजय कुमार पहले भी फरीदाबाद में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं इस दौरान उनके कार्यों की आज भी जमकर प्रशंसा होती है। इस मौके पर विनोद गिरी , अवदेश भारती , ब्रिंदा गिरी , विरेंद्रे राय, अजय कुमार भगत , राजा किशोर राय , एस बी .ओझा , विवेक सिंह, अलोक ठाकुर , रामलखन कुशवाह , जे .पी चौबे , हरेराम ,ओमप्रकाश गुप्ता ,ओमप्रकाश यादव , रविन्दर ओझा ,भगवान महतो , शैलेन्द्र तिवारी , सुनील पाण्डेय उपस्थित रहे |