विराट कोहली ने इंग्लैंड में अपनी शानदार परफॉर्म का क्रेडिट दिया अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को

0
762
कप्तान कोहली ने जीत के बाद कहा कि, केरल के लोग इस समय बहुत कुछ सहन कर रहे हैं, यह हमारी तरफ से उनके लिए छोटा सा प्रयास है

 

नॉटिंघम, जेएनएन।जीत के बाद कप्तान कोहली ने टीम इंडिया की इस जीत को केरल के बाढ़ पीडि़तों को समर्पित किया।टीम इंडिया ने नॉटिंघम टेस्ट में 203 रन से जीत हासिल की। ये इंग्लैंड की धरती पर कप्तान कोहली की पहली जीत रही। खास बात ये रही कि इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए कप्तान कोहली को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ज से नवाज़ा गया। इस मैच से पहले हमने बल्लेबाज़ों के ज्यादा जिम्मेदारीभरे प्रदर्शन पर चर्चा की थी और इस बार वैसा ही हुआ।कप्तान कोहली ने जीत के बाद कहा कि, केरल के लोग इस समय बहुत कुछ सहन कर रहे हैं, यह हमारी तरफ से उनके लिए छोटा सा प्रयास है। इसके साथ ही कोहली ने कहा कि ये टेस्ट मैच हमारे लिए काफी अच्छा रहा। हमने हर डिपार्टमेंट में विरोधी टीम को पीछे छोड़ा और शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये जीत हमारे लिए बहुत मायने रखती है। द. अफ्रीका और इस टेस्ट से पहले के 5 मैचों में हम सिर्फ एक मैच (लॉर्ड्स) में बुरी तरह पराजित हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here