बल्लबगढ़:- विधायक मूलचंद शर्मा ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150 वी जयंती के उपलक्ष में बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 2 की न्यू जनता कॉलोनी के प्राइमरी स्कूल से संकल्प पद यात्रा का शुभारम्भ किया जो कि न्यू जनता कॉलोनी से प्रारम्भ होकर राजीव नगर झुग्गी,पुरानी, प्रेस कॉलोनी, सुभाष नगर,ईस्ट इंडिया कॉलोनी,मच्छी मार्किट,ऑटोपिन झुग्गी, मुजेसर गांव.आज़ाद नगर होते हुए चन्दन नगर गुडगाँव कैनाल के पास जाकर समाप्त हुई I माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी के निर्देशानुसार भाजपा के सभी सांसद,विधायक और मंत्रियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वी जयंती पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 10 – 15 किमी पद यात्रा करके जन संपर्क करने को कहा गया था I
इस मौके पर विधायक ने प्रधानमंत्री राष्ट्रिय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत लाभार्थियों को कार्ड सौंपे और इस योजना के बारें में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया इस योजना के अंतर्गत जिन परिवारों के नाम इस सूचि में दर्ज है वो परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का ईलाज सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में मुफ्त करवा सकते है I
विधायक जी का वार्ड न – 2 के निवासियों ने जगह– जगह पदयात्रा को रोककर फूल मालाओं और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया मौके पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने केंद्र और राज्य सरकार योजनाओं के तथा क्षेत्र में अपने द्वारा किये गए विकास कार्यों (मुख्यमंत्री की घोषणा ) के बारे में अवगत कराते हुए कहा की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है विकास कार्यों को गरीब की झोंपड़ी के अंतिम कोने तक पहुंचाया जायेगा उन्होंने लोगो से कहा कि अगर विकास से सम्बंधित कोई मांग (पानी, सीवर,बिजली) उनके मन में है तो बेझिझक बताएं लोगो ने अपनी समस्याएं विधायक को बताई जिन्हें विधायक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निवारण करने के निर्देश दिए
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मानसिंह जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप, जिला युवा अध्यक्ष जितेंदर चौधरी,बल्लबगढ़ महिला मोर्चा अध्यक्ष संजू देवी पार्षद प्रियंका चौधरी,निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद गिल,विष्णु गुप्ता,अरुण दिवेदी ,रवि भगत, प्रताप भाटी,राकेश गुजर,बुद्धा सैनी,चन्दर तंवर,कुसुम लता ,शैली,रोशनी देवी,कमल अरोड़ा,छोटेलाल पांडे,मनीष,रानी सूरज प्रकाश,राजू भाटिया,दीपांश अरोड़ा,सचिन गुलाटी,राव पूरन,सुनील कौशिक,प्रेम मदान,बिल्लू पहलवान,प्रमोद त्यागी, सुभाष लाम्बा,जगत सिंह भूरा,ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य बृजलाल शर्मा,राजन,विनोद माथुर नगर निगम के एस.डी.ओ ओ .पी.कर्दम,जे.ई.आशीष तथा सैकड़ों कि संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे I