विदेशी निवेशकों ने सिर्फ 4 दिन में 9,300 करोड़ रुपये निकाले

0
722

नई दिल्ली :विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले 4 कारोबारी सत्रों में भारतीय पूंजी बाजारों से 9,300 करोड़ रुपये (1.3 अरब डॉलर) निकाले।

एफपीआई की ओर से निकासी की अहम वजह कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और रुपये की विनिमय दर में गिरावट रही। इससे पहले पिछले महीने विदेशी निवेशकों ने शेयर और ऋण बाजार से 21,000 करोड़ से अधिक की निकासी की। इससे पहले जुलाई-अगस्त के दौरान निवेशकों ने शुद्ध 7,400 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

डिपॉजिटरी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एपीआई) ने 1 से 5 अक्टूबर के दौरान शेयर बाजार से 7,094 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की और ऋण बाजार से 2,261 करोड़ रुपये रुपये निकाले।इस प्रकार, निवेशकों ने कुल 9,355 करोड़ रुपये की निकासी की। बजाज कैपिटल के उपाध्यक्ष और निवेश विश्लेषक प्रमुख अलोक अग्रवाल ने कहा, ‘कच्चे तेल की कीमतों और अमेरिकी बॉन्ड के प्रतिफल में वृद्धि और वैश्विक स्तर पर डॉलर की आपूर्ति की तंग स्थिति एफपीआई निकासी की प्रमुख वजह रही। इसके चलते मुद्रा बाजार, बॉन्ड और शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया।’

अग्रवाल ने कहा, ‘हालांकि, यह बात ध्यान रखने वाली है कि सभी उभरते हुए बाजारों में इसी तरह की स्थिति है। यह सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। वास्तव में भारत पर इसका ज्यादा असर पड़ा क्योंकि वह अपने पेट्रोलियम जरूरतों के लिए आयात पर निर्भर है। आईएलऐंडएफएस द्वारा ऋण चूक ने गिरावट पर और दबाव डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here