रोजर फेडरर बासेल टूर्नमेंट के दूसरे दौर में

0
808

बासेल: खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कड़े मुकाबले में कल यहां सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविच को हराकर स्विस इंडोर टेनिस टूर्नमेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई।

दूसरे दौर में फेडरर का सामना येन लेनार्ड स्ट्रफ से होगा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जान मिलमैन को 7-6 (7/3), 6-2 से हराया। मिलमैन ने ही अमेरिकी ओपन में फेडरर को हराया था।

8 बार के चैंपियन फेडरर ने तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-2, 4-6, 6-4 से जीत दर्ज की। फेडरर पर 1998 में किशोर खिलाड़ी के रूप में यहां पदार्पण के बाद से टूर्नमेंट में सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन वह तीसरे और निर्णायक सेट में दमदार खेल दिखाकर जीत दर्ज करने में सफल रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here