यस बैंक मामला के संस्थापक ने दिल्ली में खड़ी की थी 1000 करोड़ की प्रॉपर्टी

0
325

नई दिल्ली,प्रीति झा
यस बैंक (Yes Bank) के संस्थापक राणा कपूर (Rana Kapoor) भारत में अपनी सारी संपत्ति बेचकर विदेश  जाने की फिराक में थे… हालांकि इससे पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें कस्टडी में ले लिया… ईडी की कस्टडी में आने से पहले राणा कपूर भारत में अपनी तीन बड़ी प्रॉपर्टी बेचने की कोशिश में थे, जिनकी कीमत करीब 1000 करोड़ बताई जा रही है… राणा की ये प्रॉपर्टी भी अब जांच एजेंसी के रडार पर है.. ये तीन प्रॉपर्टी 40 अमृता शेरगिल मार्ग, चाणक्यपुरी स्थित 18 कौटिल्य मार्ग और सरदार पटेल मार्ग स्थित डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में स्थित हैं…दरअसल बतया जा रहा है की  ये प्रॉपर्टी सीधे तौर पर राणा कपूर से जुड़ी नहीं हैं… हालांकि, ईडी के अधिकारियों का कहना है कि यस बैंक के पूर्व चीफ राणा कपूर इन तीन प्रॉपर्टी को बेचना चाहते थे… इसके लिए उन्होंने राजधानी के टॉप प्रॉपर्टी डीलर्स से अच्छे खरीददार देखने को कहा था…लेकिन इस से पहले ही राणा कपूर जाँच के घेरे में आ गए …अब देखना जरूयरी होगा की राणा कपूर की पूरी संपत्ति कितने तक की होती है ….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here