. छात्र नवीन कपूर ने कोरिया में जीता पदक
· 6 सितंबर से 16 सितंबर तक चली 18वीं चैंपियशनशिप
फरीदाबाद, 19 सितंबर: मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 के छात्र नवीन कपूर ने कोरिया में हुई 18वीं एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता। नवीन कपूर, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में बारहवीं का छात्र है। पढ़ाई के साथ-साथ नवीन खेलों में भी सबसे आगे है। स्कूल में दी जाने वाली सुविधाओं और कड़ी मेहनत के बाद ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
स्कूल की प्रिंसिपल ममता वाधवा ने कहा, हमें विश्वास था नवीन जरूर मेडल जीतकर लौटेंगे, मैं और पूरा मानव रचना परिवार उन्हें तहे दिल से बधाई देता। आपको बता दें, इस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 26 मेडल जीते हैं।
