मध्य प्रदेश में जारी है सियासी घमासान

0
312

मध्य प्रदेश ,नई प्रीति झा

मध्य प्रदेश में पिछले हफ्ते से जारी सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है… हालांकि कांग्रेस के लिए अच्छी खबर ये  है कि लापता हुए 10 विधायकों में से 8 लौट आए हैं… वही बेंगलुरु में डेरा डाले विधायक बिसाही लाल साहू भी पर्यटन मंत्री सुरेंद्र बघेल के साथ सीएम हाउस पहुंचे… आपको बता दे की  साहू ने कहा कि मैं तीर्थ यात्रा करने गया था और मैं कांग्रेस के साथ ही रहूंगा… साथ ही दो विधायक हरपाल सिंह और रघुराज कंसाना के अभी बेंगलुरु में ही होने की खबर है… बताया जा रहा है कि बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया भी वहां उनके साथ हैं…जिसको देखते हुए ये माना जा रहा है कि कांग्रेस का खतरा पूरी तरह टला नहीं है…प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने दावा किया है कि रघुराज कंसाना और हरपाल सिंह हमारे संपर्क में हैं और जल्द वापस  आएंगे…वहीं बीजेपी नेता और इस पूरे मामले में अहम भूमिका निभा रहे नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस के 20 विधायक उनके संपर्क में हैं…फिलहाल दोनों ही दल अपने-अपने विधायकों को पार्टी संगठन के साथ बता रहे हैं, लेकिन असलियत तो तभी सामने आ पाएगी जब राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान किया जाएगा… मौजूदा विधायकों की संख्या के आधार पर कांग्रेस को दो सीटें मिलने का अनुमान है और एक सीट बीजेपी के खाते में जाएगी… इन सीटों में उलटफेर तभी होगा जब विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here