फरीदाबाद। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा का दशहरा इस बार सबसे अलग होगा। इस बार दर्शकों को शाखा द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा रावण देखने को मिलेगा जो आकर्षक का केन्द्र रहेगा। विजयदशमी महोत्सव के उपलक्ष में भारत विकास परिषद् की संस्कार शाखा द्वारा रावण दहन, सैक्टर12सायं 6 बजे किया जाएगा। शाखा संरक्षक अमर बंसल छाडयि़ा ने बताया कि रावणए कुम्भकरन व मेघनाद के 80.80फीट के सुंदर पुतले तैयार हो चुके हैं।शाखा संरक्षक अमर बंसल छाडयि़ा एवं सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि रावण की नाभि में अमृत कुंड बनाया गया है, रावण दहन के समय रावण की आंखों एवं मुंह में से आग की चिंगारियां निकलेंगी। राम दरबार एवं लव.कुश की सुंदर झांकियां निकाली जाएंगी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।शाखा के सभी पदाधिकारी अमर बंसल छाडयि़ा, महेंद्र सराफ, सुरेन्द्र जग्गा,सुनील गर्ग, अनिल गर्ग, प्रदीप टिबड़ेवाल, अजय मल्होत्रा एवं संजीव शर्मा व महिला मण्डल तन.मन.धन से तैयारियों में जुटे हुए हैंऔर सभी ने संयुक्त रूप से कहा कि दशहरा पर्व संस्कार शाखा का सबसे अदभूत और अलग होगा और जिसे जनता पंसद भी करेगी। सुरेन्द्र जग्गाभारत विकास परिषद्, संस्कार शाखा