भारत में बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, पीएम मोदी का बांग्लादेश दौरा रद्द

0
316

 

 

 

 

 

नई दिल्ली ,प्रीति झा
भारत में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है… आपको बता दे की पूरे देश में अब तक 39 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है… साथ ही 24 घंटे में कोरोना वायरस से 5 लोग संक्रमित हुए हैं..दरअसल ये सभी मामले में केरल से सामने आ रहे है …वही दूसरी  तरफ इस कोरोना वायरस  के चलते  भारत के प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रुसेल्स के बाद बांग्लादेश का दौरा भी रद्द करना पड़ा…हालाँकि कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए सभी हॉस्पिटल में अलग से  बिस्तर तैयार किया गया है … कोरोना के खतरे को देखते हुये  मेट्रो, बसों और अस्पतालों को हर डिसइनफेक्ट किया जाएगा…इतना ही नहीं  कंपनियों, दफ्तरों से  अपील की गई कि अगर उनके कर्मचारी इस वायरस से पीड़ित होते हैं तो उन्हें पेड लीव दी जाए… इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेल्जियम यात्रा को टालने का फैसला लिया गया था… भारत और यूरोपीय संघ के बीच शिखर बैठक के लिए पीएम मोदी के 13-14 मार्च को बेल्जियम जाने की तैयारी चल रही थी. इस कड़ी में बीते दिनों विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ब्रुसेल्स का दौरा किया था और यूरोपीय संघ के नेताओं से मुलाकात की थी…पीएम की प्रस्तावित यात्रा की अहमियत इस लिहाज़ा से भी थी कि कुछ सप्ताह पहले यूरोपीय संसद में भारत के CAA कानून पर विरोध जताते हुए प्रस्ताव रखा गया था… इस प्रस्ताव पर मतदान को मार्च के अंत तक यह कहते हुए टाला गया था कि तब तक यूरोपीय संसद के नेता भारतीय नेतृत्व के साथ होने वाली मुलाकातों में उनका पक्ष भी जान लेंगे. हालांकि, यूरोपीय संघ ने इस प्रस्ताव से खुद को अलग बताया था. लेकिन स्वास्थ्य सलाहों को ध्यान में रखते हुए पीएम का दौरा टाल दिया गया..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here