नई दिल्ली ,प्रीति झा
कोरोना वायरस से देश में दूसरी मौत ने सरकार की चिंता और भी ज्यादा बढ़ा दी है… दिल्ली में 68 साल की महिला की कोरोना वायरस की वजह से जान गई है… जिसके बाद दिल्ली सरकार ने भी अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं… इस बीमारी से पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के एक बुजुर्ग शख्स की हुई थी… उसकी मौत मंगलवार को हुई थी लेकिन उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि गुरुवार को हुई… मृतक महिला पश्चिमी दिल्ली की रहने वाली थीं जिन्हें बुखार और खांसी कि शिकायत के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था… मृतक महिला अपने बेटे के संपर्क में आई थीं जो इटली और स्विट्जरलैंड की यात्रा से 23 फरवरी को लौटा था और कोरोना से संक्रमित था… महिला पहले से ही डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित थीं… 7 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद 8 मार्च को महिला की जांच की गई थी… सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होने की वजह से 9 मार्च को उन्हें ICU में रखा गया और नौबत ये आ गई कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा… उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी थी. लेकिन 13 तारीख को महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया… आपको बता दें इटली से कोरोना का पहला मामला भी 20 फरवरी को सामने आया था और उसके बाद ये इतना तेजी से फैला कि वहां अब तक करीब 18 हजार लोग इसके चपेट में आ गए और करीब 1300 लोगों की जान चली गई… दिल्ली में कोरोना से जिस बुजुर्ग की मौत हुई उनका बेटा इटली में कोरोना का पता चलने के सिर्फ तीन दिन बाद भारत लौटा… इसके 14 दिन बाद मां में कोरोना का लक्षण दिखाई दिए. तो बड़ा सवाल यह है कि क्या दिल्ली पर भी इटली जैसा संकट मंडरा रहा है…