भारत में कोरोना वायरस का खौफ, फ्रांस-जर्मनी और स्पेन के वीजा पर रोक

0
330

नई दिल्ली,प्रीति झा
भारत में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है… भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 50 के पार पहुंच चुकी है… जिसके बाद अब कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है… इससे पहले भी भारत की ओर से एडवाइजरी जारी कर कई देशों के वीजा पर रोक लगाई गई थी… भारत की ओर से चीन, साउथ कोरिया, जापान, इटली समेत कुछ चिन्हित देशों के वीजा, वीजा ऑन अराइवल पर रोक लगाई गई थी… कोरोना वायरस को लेकर सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है… भारत में अब तक 7 लाख से ज्यादा लोगों की एयरपोर्ट पर जांच की जा चुकी है… भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं…आपको बता दे की  भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 52 तक पहुंच चुकी है… वहीं कई ऐसे संदिग्ध लोगों की भी पहचान की गई है, जो कि कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं… फिलहाल इन मरीजों का इलाज जारी है…कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कुल चार व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें तीन नए मामले हैं… महाराष्ट्र के पुणे में भी तीन व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है… एक दिन पहले वहां दो मामले दर्ज किए गए थे. सुबह में भारतीय वायुसेना  का एक सैन्य परिवहन विमान कोरोना वायरस प्रभावित देशों में शामिल ईरान से 58 भारतीय नागरिकों को लेकर वापस लौटा. विमान सी-17 ग्लोबमास्टर को गाजियाबाद के नजदीक हिंडन एयरबेस से सोमवार की शाम तेहरान भेजा गया था… वायुसेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अनुपम बनर्जी ने कहा कि विमान से 25 पुरुषों, 31 महिलाओं और दो बच्चों को वापस लाया गया. इसने 529 भारतीयों के लार के नमूने भी प्रयोगशाला जांच के लिए लाए गए हैं… अधिकारी ने कहा कि ईरान से लौटे भारतीय नागरिकों को हिंडन में एक चिकित्सा केंद्र में पृथक रखा गया है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here