बी. के. स्कूल में धूमधाम से मनी जन्माष्ठमी

0
746

 

 

महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया |

विद्यालय प्राचार्य श्री सतीश कौशिष तथा वाईस प्रेसिडेंट जितेश कौशिष जी ने दीप प्रज्वलित व् भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना करके कार्यक्रम प्रारम्भ किया |

जन्माष्ठमी महोत्सव में कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया | प्री प्राइमरी के छात्र छात्राएं कान्हा व् राधा की पोशाक पहन आज दिनांक 01/09/18 शनिवार को शिव विहार पलवल स्थित बी. के. सी. सै. स्कूल ने जन्माष्ठमी की पूर्व वेला पर जन्माष्ठमी कर विद्यालय पहुंचे | सभी छात्रों ने कान्हा को झूला झुलाकर आनद का अनुभव किया |

कक्षा पहली के विद्यार्थियों ने “ कान्हा बजाए बांसुरी” पर एक बहुत सुंदर समूह नृत्य प्रस्तुत किया | कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों ने “ कृष्ण लीला “ प्रस्तुत कर सभी को आनंदित किया |  कक्षा तीसरी की छात्रा राधिका ने “जमना किनारे मेरो गाँव” पर एकल नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों से खूब तालियाँ बटोरी | संजना व् जितेंदर ने कृष्ण व् मीरा के अगाध प्रेम का परिचय “ एक राधा एक मीरा “ भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया | छात्र शिव ने भी श्याम भजन “ तेरी बंसी की धुन “गाकर सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया |

अंत में दही हांडी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया | विद्यालय के वाईस प्रेसिडेंट जितेश कौशिष जी , उपप्राचार्य श्री संतोष सिंह तथा कोऑर्डिनेटर सुखदेव सिंह ने मटकी फोड़कर तथा “ हाथी घोडा पाल की –जय कन्हैया लाल की “ के जयकारों से कार्यक्रम का समापन किया |

विद्यालय छात्रों , अभिभावकों तथा अध्यापकों ने कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया | कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राचार्य ने प्राइमरी विंग इंचार्ज मनीषा कालड़ा , पुष्पा मैम , अंजू देशवाल, चंचल वर्मा, जगवती डागर, कविता सहरावत का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here