फरीदाबाद। गढवाल सभा रजि एवं बी एन पब्लिक स्कूल द्वारा सैनिक कालोनी स्थित स्कूल में इंटरनेशनल ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 बच्चो ने हिस्सा लिया यह प्रतियोगिता कोच नवीन नेगी एवं लक्ष्मी नेगी के दिशा निर्देश पर आयोजित की गयी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से देव सिंह गुंसाई,एम एस असवाल,राजेन्द्र नेगी, सुरेन्द्र रावत, योगेश बुढाकोटि,महेन्द्र बिष्ठ, राजेन्द्र रावत, दिग्वजिय रणावत, बलवंत सिंह नेगी, कपिल नेगी, गणेश नेगी, मुख्य अतिथि के शिवदत्त जुयाल,सुनील गोंसाई, विक्रम रावत, बिटटू नेगी, चंदन सिंह नेगी,
विवेक भटट, ओमप्रकाश गौड,टी आर डोबरियाल, वचन सिंह नेगी, धर्मवीर रावत, आर पी भटट आदि उपस्थित
रहे।कोच कपिल नेगी व लक्ष्मी नेगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद के कई स्कूलों के बच्चो ने हिस्सा लिया जिसमें मूख्य रूप से अरावली इंटरनेशनल, विद्या सागर इंटरनेशनल, होली चाईल्ड स्कूल के बच्चो ने अपने अपने जौहर दिखाये।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता पर कब्जा बी एन पब्लिक स्कूल का रहा। कपिल नेगी व लक्ष्मी नेगी ने बताया कि आज इस प्रतियेागिता में 18 किलो वर्ग लडको में सोहन अली ने गोल्ड, कनिष्ठक ने सिल्वर, 33 किलो वर्ग लडको में उन्नत पटीवाल गोलड, उदय शर्मा ने सिल्वर, सुभाष ब्रांच, सोहेब अली ने ब्रांच मैडल जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया। इसी तरह 29 किलो वर्ग भार में गल्र्स में सुजिष्का गोल्ड होली चाईल्ड, आस्था सिल्वर बी एन स्कूल, जानवी ब्रांच होली चईल्ड, शोभा ब्रांच ब्रांच, 40 किलो वर्ग गज मेें लडको में पियूष ने गोल्ड व उदय शमा्र ने गोल्ड प्राप्त
कर स्कूल का नाम रोशन किया।प्रतियेागिता के अंत में गढवाल सभा के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से सभी विजेता बच्चो को मुबारकबाद दी ओर कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से बच्चो में छुपी हुई प्रतिभा बाहर आती है। उन्होंने शिक्षा के साथ ही खेल वह माध्यम है जिसमे आप आपना कोई मुकाम बना सकते है।