बी० के० स्कूल ने दी बस-चालक रणवीर को भाव भीनी विदाई

0
758

आज दिनांक 31 अगस्त 2018 शुक्रवार को बी० के० सी० सै० स्कूल, -रखाव व् सुरक्षित रूप से चलाने में परिपूर्ण है |

इस अवसर पर विद्यालय शिव विहार पलवल के प्रांगन में बस-चालक रणवीर को भाव भीनी विदाई देकर सम्मानित किया | श्री रणवीर हमेशा अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान, ईमानदार, विनम्र व् बच्चो के प्रति स्नेहपूर्ण व्यवहार तथा बस के रख

प्राचार्य श्री सतीश कौशिष जी ने रणवीर जी को फूलमाला, पगड़ी पहनाकर व् स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया |

विद्यालय परिवार ऐसे ईमानदार सेवक को विदाई देते हुए खेद के साथ साथ हर्ष व् गौरव का अनुभव करता है तथा भगवान् से प्रार्थना करता है कि इनका जीवन सुख शांति से व्यतीत हो |

इस अवसर पर विद्यालय ट्रांसपोर्ट इंचार्ज श्री वंशी लाल सहित सभी बस चालक व् परिचालक लक्ष्मण, ओमदत्त ,जवाहर, दयाचंद, हरकिशन, भीमसिंह, श्रीपाल, नेपाल व् अन्य मौजूद रहे |

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here