बिजली का बिल देखकर उपभोक्ता के उड़े होश|

0
851

चंबा जिला के बिजली विभाग ने 25 अगस्त को बिजली बिल जारी किए। बिल की देय डेट 27 अगस्त थी। जिसमें धनी राम गांव बिदरंखा को 4,50,32,132 रुपए का बिल थमा दिया। बिजली का बिल देख कर धनी राम परेशान हो उठा। उन्होंने बताया कि बिल को लेकर वह कई दिनों से काफी परेशान हैंचंबा में बिजली विभाग की लापरवाही से एक मकान के दो महीने का बिजली का बिल चार करोड़ पचास लाख रुपए आया है। जिसको देखकर उपभोक्ता के होश उड़े हुए हैं

लेकिन ये बात भी सामने आई है कि बिजली विभाग के कर्मचारी जब बिल काटते हैं और बिल ज्यादा आ जाता है तो उसे बिजली कर्मचारी को ग्राहक को देना नहीं चाहिए। अपितु विभाग को सूचित कर के उसे ठीक कर ग्राहक को देना चाहिएबिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता नागेश शर्मा ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के कारण कंप्यूटर में कुछ गलतियां हो सकती है। इसके लिए बिजली विभाग ने समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों को अपील भी की है कि अगर इस तरह से किसी का बिल ज्यादा आ जाता है तो वह घबराएं नहीं और बिजली विभाग आकर उसे ठीक करवा लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here