फरीदाबाद,संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन संत निरंकारी मिशन ब्रांच बल्लबगढ़ के द्वारा बल्लबगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह 6 बजे से 8:30 बजे तक सफाई अभियान चलाया जायेगा जिसमे बल्लबगढ़ शाखा के 200 सेवादार एवं वालंटियर इस सेवा में भाग लेंगे सुबह 6 बजे से 8:30 बजे तक चलने वाले इस अभियान में मिशन के सेवादार रेलवे स्टेशन के परिसर के शौचालय , टिकट घर, प्लेटफार्म आदि की सफाई की सेवा करेगे! और सतगुरु माता जी के सन्देश (प्रदूषण अंदर हो या बहार हो दोनों हानिकारक है।) के साथ ही इस दौरान जागरूकता अभियान चलाकर सभी से गन्दगी ना फैलाने की अपील भी करेंगे ! इस दौरान बल्लबगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक़ श्री अखिलेश कुमार एवं अन्य अधिकारी भी उपस्तिथ रहेगे..
: