अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने बल्लबगढ़ के जीवन कॉलोनी सैक्टर 56 में झोंपड़ पट्टी के बच्चो को नयी सौगात दी ! स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत देश को विश्वस्तरीय पटल पर सर्वोच्चता से उभारने के लिए संकल्पित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आओ हम पढें और पढायें भारत को विकसित करें चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज बल्लबगढ़ विधानसभा में अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा चलाया गया भाजपा विधायक पण्डित मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई टिपरचन्द शर्मा जी , अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार शर्मा जी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का संदेश हर गरीब आदमी तक पहुँचाना है और कहा कि हम उन लोगों को फ्री में कॉपी किताब भी दे कर पढाने का कार्य कर रहे हैं मानव सेवा ही सच्ची सेवा है और हम सबको मिलकर अपनी जिम्मेदारी से गरीब लोगों का ध्यान रखना चाहिए का ये देश हमारा परिवार है विधायक पंडित मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई टिपरचन्द शर्मा जी ने कहा जहाँ हर बच्चा पढा लिखा होगा वहाँ का जीवन बहुत सुखी होता है वहाँ का पर्यावरण भी आच्छा होता है और उन्होने सबको एक साथ पढ़ने के लिए सपथ भी दिलाई ट्रस्ट के महामंत्री ह्रदयेश सिंह ने कहा कि देश को उच्च शिखर पर पहुंचाने के लिए हमें सभी कूड़ा कचारा उठाने वाले बच्चो पर ध्यान देना पडेगा और हम इन सभी को फ्री में पढाने का कार्य करते रहेंगे इससे प्रगती को भी लाभ पहुचेगा और भारत फिर से सौने की चिडिया बन सकेगा ! निरन्तर हमारी अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट फ्री में पढाने के लिए निरन्तर कार्य करते रहेंगे इस मोंके पर भाजपा विधायक पण्डित मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई टिपरचन्द शर्मा जी ,पार्षद दीपक यादव जी, ह्रदयेश सिंह, सोनू सागर जी, वेद पाराशर जी, महेश वत्स जी, विकास अरोड़ा जी, वीर चौधरी जी, बिल्लू पहलवान जी, सुबलेश मलिक जी, प्रेम मदान जी सुन्दर यादव जी, पुष्पेन्द्र सिंह, सत्यम कुमार रुपन देवी, उर्मिला फोजदार, विमलेश देवी विजय कुमार, धर्मेन्द्र मण्डल मनीषा देवी बेबी देवी व ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी और सद्स्य भारी संख्या में उपस्थित थे