फुकेत हवाई रूट्स के जरिए दस भारतीय शहरों को जोड़ेगा

0
982

 

नई दिल्ली । एयरलाइन कंपनी गोएयर 2019 के अंत तक फुकेत (थाईलैंड) से हवाई रूट्स के के जरिए दस भारतीय शहरों को जोड़ेगी।  गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू की है।

गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा कि फुकेत हमारा पहला अंतरराष्ट्रीय मार्ग है। हम फुकेत (थाईलैंड) को अपना हब बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही मुंबई और दिल्ली से फुकेत के लिए उड़ान सेवा शुरू कर दी है, अगले वर्ष के अंत तक हम फुकेत से सीधे उड़ान के द्वारा दस और शहरों को जोड़ देंगे।

मालूम हो कि नवंबर 2005 में गोएयर ने घरेलू उड़ान सेवा शुरू की थी, इसके बाद 2016 में एयरलाइन को चीन, वियतनाम, मालदीव, कज़ाखस्तान, कतर और सऊदी अरब समेत नौ देशों में उड़ान सेवा संचालित करने के अधिकार दिए गए थे।

वाडिया समूह की ओर से प्रमोटेड एयरलाइन फिलहाल मुंबई और नई दिल्ली से फुकेत और माले के लिए अपनी विदेशी सेवाएं संचालित करता है। गोएयर ने 11 अक्टूबर को नई दिल्ली से फुकेत के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here