फरीदाबाद ,प्रीती झा
फरीदाबाद के जनता कॉलोनी में दिव्य ज्योति जन सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने मीडिया से बातचीत की…बता दे की दिव्य ज्योति जन सेवा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष शैली बब्बर ने कहा की हमारी संस्था बुज़ुगों,असहाय, विकलांग और बेसहारो को सहयोग प्रदान करती है… साथ ही उन्होंने कहा की हमारी संस्था ऐसी संस्था है जो बुज़ुर्गो और गरीबो को खाना खिलाती है…दिव्य ज्योति जन सेवा ट्रस्ट ऐसे महिलाओं को सहारा देती जिनका कोई ना हो…. अगर किसी महिला के साथ कोई घटना घठित होती है… तो उस महिला के न्याय के लिए ये संस्था कोर्ट जाकर अपील करती है… साथ महिला को न्याय दिलाती है… वही ट्रस्ट की महासचिव मोना पांडेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा हमारी संस्था समाज के हित के लिए कार्य करती है वो ऐसे बुज़ुर्गो के लिए काम करती है… जिनका कोई सहारा देने वाला नहीं है….. दरअसल दिव्य ज्योति जन सेवा ट्रस्ट की तरफ से बुज़ुर्गो और बच्चो के लिए लंगर लगा कर खाना बाँटा जाता है… साथ ही महासचिव ने कहा की हमारी संस्था कार्य तो कर रही है…. लेकिन हम इसका एक अलग से कार्यालय बनाना चाहते है… उसके लिए हमें कोई जगह नहीं मिल पा रही है… महासचिव ने कहा की ट्रस्ट के कार्यालय के लिए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से आग्रह करते है की जल्द से जल्द कार्यालय के लिए जगह दिया जाए…. वही दूसरी तरफ ट्रस्ट की मेंबर ज्योति अरोड़ा ने मीडिया से मुखातिव होते हुए कहा की हमारी संस्था समाज के हित के लिए कार्य कर रही है…. लेकिन हमें सरकार की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है…. अगर हमें कोई सहयोग मिले तो हमारी संस्था समाज में और आगे बढ़-चढ़ कर कार्य करेगी…. साथ दिव्य ज्योति जन सेवा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष कमल लाल भाटिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की हमारी संस्था समाज के लिए सेवा करती है, और आगे भी समाज की सेवा करती रहेगी…. इतना ही नहीं दिव्य ज्योति जन सेवा ट्रस्ट की सह संस्थापक ज्योति बब्बर ने कहा की हमारी संस्था के लिए अगर सरकार की तरफ से कुछ फंडिंग मिले तो और भी हम समाज के लिए आगे कार्य करेंगे….. आपको बता की दिव्य ज्योति जन सेवा ट्रस्ट की प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, महासचिव, साथ ही सभी सदस्यों ने कहा कि कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से निवेदन करते हुए कहा की हमारी संस्था के लिए जल्द से जल्द कार्यालय बनाया जाए….