फरीदाबाद के ग्राम नीमका के सरपंच ने मीडिया से की बातचीत

0
323

फरीदाबाद ,प्रीती झा

फरीदाबाद के ग्राम नीमका के सरपंच केशराम ने मीडिया से बातचीत क |बता दे की इस बातचीत के दौरान सरपंच केशराम ने कहा की नीमका गांव एक ऐसा गांव है जहा पर पहले सड़को की समस्या थी जिससे लोगो को आने जाने काफी परेशानी होती थी लेकिन जबसे मुझे सरपंच चुना गया तब में अपने गांव की सड़को को ठीक करवाया साथ ही गांव में पानी निकासी की भी व्यवस्था सही करवाया वही उन्होंने कहा की गांव की कोई ऐसी सड़क नहीं है जो कच्ची नहीं है साडी सड़के मैंने पक्की करवाया दूसरी तरफ सरपंच केशराम कहा की हमारे गांव में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाता है इतना ही नहीं मीडिया से मुखातिव होते हुए केशराम ने कहा की हमारे गांव में पहले शौचालय की सुविधा नहीं थी लेकिन जब मुझे सरपंच चुना गया तब मेने शौचालय हर घर में शौचालय बनवाया जिससे लोगो की शौचालय की समस्या दूर हुई आपको बता की सरपंच केशराम के पास नीमका के लोग सरपंच कार्यालय पर अपनी समस्या को लेकर आते है फिर लोगो की समस्याओं को सुनते है और फिर उस समस्या को समाधान करते है साथ ही महिलाओं के शिक्षा को लेकर सरपंच केशराम जी का कहना अगर में इस बार सरपंच का  चुनाव जीतूंगा तो महिलाओ और लड़कियों की शिक्षा की तरफ पहले भी ध्यान दिया है और आगे भी ध्यान दूंगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here