प्राईवेट संस्थाएं भी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में करें सहयोग: जितेंद्र यादव

0
156

– उपायुक्त ने सभी इंडस्ट्रियल एसोसिएशनप्राईवेट स्कूलहोटल व अस्पताल संचालकों के साथ की मीटिंग

– कहामेलों में आने वाले युवाओं को जरूरत के अनुसार रोजगार दे सकते हैं सभी संस्थान

फरीदाबाद, 02 मार्च। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत युवाओं को रोजगार मेले युवाओं को रोजगार देने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक सरकारी विभागों की योजनाओं के जरिए ही युवाओं को रोजगार या रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जा रहे हैं। ऐसे में सभी प्राईवेट संस्थानों से भी अपील है कि वह इस इस कार्य में सहयोग करें। उपायुक्त जितेंद्र यादव बुधवार सांय लघु सचिवालय में सभी उद्योगिक संगठनों, प्राईवेट स्कूलों, होटल संचालकों व अस्पताल संचालकों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।

   उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि सभी प्राईवेट संस्थान अपने यहां मौजूद रिक्तियों की सूचना दें। इन रिक्तियों की सूचना मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में आने वाले युवाओं को दी जाएगी। अगर इनकी यो‌ग्यता व संस्थानों की आवश्यकता मेल खाती है तो उन्हें रोजगार के लिए भेज दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध करवाना मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अगर हम किसी व्यक्ति को रोजगार देते हैं तो हम उसे मुख्यधारा में शामिल कर आर्थिक रूप से सक्षम कर रहे हैं। मीटिंग में उन्होंने अब तक लगाए गए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के बारे में जानकारी भी दी। मी‌टिंग में सभी प्राईवेट संस्थानों के संचालकों ने आश्वासन दिया कि वह इस कार्य में युवाओं का पूरा तरह से सहयोग करेंगे। मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान, सीटीएम नसीब सिंह, सीएमजीजीए करन कपूर सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here