पलवल 04 सितंबर। सिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी प्रसव पूर्व लिंग जांच (पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट) डॉक्टर प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में नागरिक अस्पताल में प्रसव पूर्व लिंग जांच जिला परामर्श समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सिविल सर्जन प्रदीप शर्मा के निर्देश अनुसार विभिन्न विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिला परामर्श समिति के सदस्यों सहित चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
डिस्ट्रिक्ट एप्रोप्रियेट अथॉरिटी पलवल द्वारा श्री जगन्नाथ जी नर्सिंग होम होडल के केस में कमेटी कोई भी कार्यवाही करने में असमर्थ होने की अनुमोदन की गई। किशन सिंह अस्पताल होडल के खिलाफ पहले से ही होडल अदालत में एक केस चल रहा है और मौजूदा मामला भी विवादित होने व शो कॉज नोटिस का जवाब संतोषजनक ना होने के कारण उन्हें सीटी स्कैन मशीन के आवेदन को खारिज कर दिया गया। ओम हॉस्पिटल होडल के केस में डिस्ट्रिक्ट एप्रोप्रियेट अथॉरिटी ने उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर को बंद करने की दरखास्त को मंजूरी दे दी। गुरु नानक हॉस्पिटल केस में कमेटी ने यह निर्णय लिया कि अस्पताल के प्रेमिसेस का इंस्पेक्शन किया जाएगा और यदि एक्ट के मुताबिक सब कुछ सही है तो परमिशन दे दी जाएगी। ऐबल हॉस्पिटल केस में डीडी रिटर्न करने की कमेटी द्वारा अनुमोदना की गई तथा अनिल हॉस्पिटल केस के संबंध में इंस्पेक्शन किया जाएगा यदि एक्ट मुताबिक सब कुछ सही पाया गया तो उसको भी परमिशन दे दी जाएगी।