ब्यूनस आयर्स : पुरुष ट्रिपल जंप में प्रवीण चित्रावल ने (त्रिकूद) में कांस्य पदक जीता। यह युवा ओलिंपिक की ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत का दूसरा पदक है। प्रवीण 15.68 मीटर की दूरी पार करके दूसरे चरण की स्पर्धा में 5वें स्थान पर रहे लेकिन पहले चरण में वह 15.84 मीटर की दूरी के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे और इस तरह से संपूर्ण गणना में वह 31.52 मीटर के साथ कांस्य पदक हासिल करने में सफल रहे।
नए प्रारूप के अनुसार युवा ओलिंपिक में ट्रैक एवं फील्ड (4 किमी. क्रॉस कंट्री को छोड़कर) फाइनल नहीं होगा। प्रत्येक स्पर्धा 2 बार आयोजित की जाएगी तथा दोनों दौर के परिणाम मिलाकर अंतिम सूची तैयार होगी।
क्यूबा के अलेसांद्रो डियाज ने कुल 34.18 मीटर के साथ स्वर्ण, जबकि नाइजीरिया के इमेनुएल ओर्टिसमेयवा ने रजत पदक जीता। भारत का युवा ओलिंपिक में ऐथलेटिक्स में यह दूसरा पदक है। सूरज पवार ने सोमवार को पुरुषों की 5000 मीटर पैदल चाल में रजत पदक जीता था।